आई लव मोहम्मद का विवाद अहिल्यानगर पहुंचा,सड़क पर बना दी रंगोली

आई लव मोहम्मद का विवाद अहिल्यानगर पहुंचा,सड़क पर बना दी रंगोली
khushbu Rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2025-09-29 16:04:09

अहिल्यानगर : यूपी के बरेली के बाद अब महाराष्ट्र के अहिल्यानगर तक आई लव मोहम्मद का विवाद पंहुच गया है. सड़क पर असामाजिक तत्वों ने आई लव मोहम्मद की रंगोली बना डाली है. मुस्लिम समाज के लोगो ने इसे मोहम्मद पैगम्बर का अपमान समझा और बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. लोग पुलिस स्टेशन के बहार जमा होकर विरोध जताया। 

आपको बता दे की रंगोली बनाने वाले मामले में एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इसके साथ ही इलाके में सुरक्षा और बढ़ा दी गई. पुलिस ने लोगो से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की है. प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को भी हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी बयान सामने आया है. 

तनाव पैदा करना योग्य नहीं है : देवेंद्र फडणवीस 

अहिल्यानगर की घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "...इस मामले में एक प्रकार से यह भी देखना पड़ेगा कि क्या इसके पीछे कोई साजिश है या नहीं ? हमें यह भी देखना होगा कि सामाजिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कौन कर रहा है...सभी को अपने धर्म का पालन  का करने का अधिकार है लेकिन लोगों के बीच तनाव पैदा करना योग्य नहीं है..."