होमवर्क के डर से छिपा बच्चा, पुलिस ने पूरा शहर छान दिया घर से मिला बच्चा

होमवर्क के डर से छिपा बच्चा, पुलिस ने पूरा शहर छान दिया घर से मिला बच्चा
khushbu Rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2025-09-27 13:05:41

गोरखपुर : यूपी के गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ क्लास 4 का स्टूडेंट अचानक लापता हो जाता है. पुलिस घंटो की मेहनत के बाद बच्चे को सही सलामत ढूंढकर उसके माता पिता को सौप देती, इसमें हैरान करने वाली बात ये है की जिस बच्चे को पूरा शहर में ढूंढा जाता है वो मिलता है अपने ही घर से,चलिए जानते है क्या है पूरा मामला 

देखिये अक्सर बच्चे जब टूशन या स्कूल का काम/ होमवर्क नहीं करते है तो डाट पड़ने की डर से स्कूल या टूशन नहीं जाते है, या तो वो बहाना बनाने लगते है, अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है उतर प्रदेश के गोरखपुर से जहाँ एक क्लास 4 में पढ़ने वाला बच्चा अचानक गायब हो जाता है, घर में बच्चा जब घंटों तक दिखाई नहीं देता है, तो उसके दादा घबरा जाते है और वो गोरखपुर के चिलुआताल थाने में लापता की रिपोर्ट दर्ज करवाते है. साथ ही उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि उन्हें किसी अनहोनी की आशंका है. इस शिकायत के बाद पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत खोजबीन शुरू की. 

दरअसल बच्चा अपने घर पर ही छिप होता है. वह छिपकर सो गया था। मासूम ने होमवर्क नहीं किया हुआ था, ऐसे में वह ट्यूशन से बचने की कोशिश कर रहा था। मगर वह घर में जिस जगह छिपा हुआ था, वह वही सो गया और पुरे गोरखपुर में पुलिस-परिजन उसे खोजते रहे। जब उसका पता नहीं चला तो पुलिस फिर डॉग स्क्वायड टीम की मदद ली, डॉग स्क्वायड टीम ने बच्चे को घर से ही ढूंढ निकाला । उसके बाद परिवार को बच्चा सौप दिया गया 

घर में बच्चे को देखकर परिवार और पुलिस हैरान रह गए। उसे उठाया गया और उससे पूछा गया कि वह क्यों छुपा था। तो उसने बताया कि उसने ट्यूशन का होमवर्क नहीं किया है, इस डर से वह छिपा हुआ था।