गोभी के कीड़े निकाल ने की निंजा टेक्निक, आइए जानते है क्या है तरीका
शायद ही कोई ऐसा होगा जिसको गोभी की सब्जी खाना पसंद नहीं होगा, लेकिन ज्यादातर लोग गोभी की सब्जी खाना पसंद करते है. जब हम किचन में गोभी बनाने जाते है तो मम्मी कहती है की गोभी अच्छे से धोकर ही बनाना क्यों ? देखिये ये बात सबको पता है की गोभी की सब्जी में अक्सर सफ़ेद और हरे रंग के कीड़े पाए जाते है जो गोभी के फूल में आसानी से छुप जाते है, कभी कभी इतने छोटे होते है की उनको ढूढ़ना भी मुश्किल हो जाता है, कई दफा लोग कीड़े की वजह से ही गोभी खाना पसंद नहीं करते है, गोभी में से कीड़ा निकालने के लिए हम तरह - तरह के उपयो को आजमाते है, लेकिन आज हम बहुत ही आसान तरीके आपके साथ साझा करने जा रहे है इस लेख में, आप इस तरिके से बिना झंझट के गोभी से कीड़ा निकाल सकते है.
गोभी के कीड़े निकालने का आसान तरीके
देखिये जब मम्मी सब्जी लाती है तो कहती है कि सब्जी को फ्रिज में रख दो और हम क्या करते है, सब्जी को फ्रिज में रख देते है. लेकिन अब आपको ये नहीं करना है, गोभी को फ्रिज में रखने से पहले उसमे से कीड़ा निकाल ले. नहीं तो ये कीड़ा दूसरे सब्जियों में भी लग जाएगा।
अब आगे क्या करना जानते है आपको एक बड़ा बर्तन लेना है ,उस बर्तन में आपको पानी भरना, पानी आप उतना ही भरिये जितना की गोभी पूरी तरीके से डूब जाए, आप नार्मल या गुनगना पानी ले सकते है. उसके बाद आपको गोभी उसमे डाल देना है. याद रखिये गोभी पानी में तैरना नहीं चाहिए, अगर गोभी पानी से ऊपर आ रहा है तो आप उस पर कुछ भारी वस्तु को रख दे.
अब आप ये सोच रहे होगे कि ये कौन सा उपाय है और इस उपाय से कोई कीड़े कैसे निकला सकता है । देखिए गोभी पानी में डूबे होने से उसके अंदर मौजूद कीड़े ऑक्सीजन नहीं ले पायेंगे, और वो पानी के ऊपर आ जाएंगे। जिसे आप बिना काटे गोभी से कीड़े निकाल सकते हैं वो भी आसानी से । उसके बाद आप गोभी को फ्रिज में रख सकते हैं या उसकी सब्जी बना सकते हैं। अगर ये लेख आपको पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के शेयर करिए।