बरेली हिंसा 5 दिन से चल रही थी प्लानिंग, आरोपियों पर NSA लगाने की पुलिस की तैयारी
बरेली : कल यानी 26 सितम्बर शुक्रवार को जुमे के नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगो ने आई लव मोहम्मद के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस को भी लाठी चार्ज करना पडा। अब बरेली हिंसा मामले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, पुलिस का कहना है की विरोध प्रदर्शन अचानक नहीं किया गया बल्कि इसकी की प्लानिंग 5 दिनों से की जा रही थी।
दरसल,उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में हुए बवाल को लेकर लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं.पुलिस का कहना है ये बवाल अचानक नहीं हुआ बल्कि पहले से की गई प्लानिंग थी, इसकी प्लानिंग 5 से की जा रही थी. प्री -प्लानिंग करके नमाजियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं रुके जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया। अब पुलिस प्रदर्शन करने वालो की पहचान में जुडी हुई है
आपको बता दे की सभी प्रदर्शनकारियों और इस प्लानिंग में शामिल लोगो पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि इस प्लानिंग में शामिल लोगो पर एनएसए लगाने की तैयारी की जा रही है, इसके अलावा सभी की Call Detail Record भी खंगाली जा रही है. आस पास में मौजूद सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है. अब तक इस मामले में 1700 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है इसके साथ ही पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को हिरासत में लिया है