I love Muhammad’ पर बरेली में छिड़ा बवाल, पुलिस ने किया बल प्रयोग

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में आज जुमे की नमाज पर बवाल खड़ा हो गया। आई लव मोहम्मद की विवाद को लेकर सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी। जुमे की नमाज पर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया तो वहीं भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।
पुलिस ने क्यों किया बल प्रयोग?
दरअसल आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर ने विरोध प्रदर्शन के लिए ऐलान किया था, लोगों ने आई लव मोहम्मद पोस्ट विवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, इतना ही नहीं पोस्ट और बैनर लेकर लोग सड़कों पर उतर आए। हालांकि पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग इतने उग्र बन गए थे कि उन्होंने पुलिस को नहीं सुना, ये सब के बाद पुलिस को भी भीड़ को रोकने के लिए हलका बल प्रयोग करना पड़ा। आप को बता दें कि प्रदर्शन करने को लेकर प्रशासन से किसी भी प्रकार की परमिशन नहीं ली गई थी।
मौके पर कई अधिकारी मौजुद
सूत्रों के अनुसार डीआईजी, डीएम सहित कई अधिकारी घटना स्थल पर मौजुद है। पूरे शहर में 3000 से अधिक पुलिस तैनात है, इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है। पुलिस संवेदनशील इलाकों में लगातार मार्च कर रही है ।