फ़ोन में आई प्रोटेक्शन मोड ऑन करना क्यों ज़रूरी है? चलिए जानते है!
आज के समय पर ज़्यादातर लोग फ़ोन इस्तेमाल करते है, बड़ो के साथ बच्चे भी घंटो तक फोन का उपयोग करते है ऐसे में फोन का ज्यादा इस्तेमाल हमारे सेहत के लिए हानिकर होता है, इसका असर आपके आँखों पर भी पड़ता है, आँखों का नंबर आ जाना इत्यादि शामिल है.आपको बता दे तो डिवाइस की ब्राइटनेस और उससे निकलने वाली रोशनी हमें कई तरह से नुकसान पहुँचाती है, लेकिन अगर आप फ़ोन में eye प्रोटेक्शन या eye कम्फर्ट मोड ऑन कर दें, तो इसके कई फ़ायदे हैं। तो आइए जानते हैं कि फ़ोन में यह मोड क्यों ज़रूरी है?
आप जानते ही होंगे कि दिन भर फ़ोन इस्तेमाल करने के बाद कई बार आपके सिर और आँखों में दर्द होने लगता है। इसके लिए आपका स्मार्टफ़ोन ज़िम्मेदार होता है,अगर आप अपने फ़ोन में आई प्रोटेक्शन या आई कम्फर्ट मोड ऑन करते हो उसे क्या होगा चलिए जानते है.
दरअसल, फ़ोन में आई कम्फर्ट मोड फ़ीचर होता है। इस सेटिंग को ऑन करने से फ़ोन की लाइट का रंग थोड़ा पीला हो जाता है। दरअसल, यह आपके डिवाइस से निकलने वाली नीली रोशनी को नियंत्रित करता है।अगर आप ज़्यादा देर तक फ़ोन का उपयोग करते हैं, तो आपकी आँखों पर ज़ोर पड़ सकता है। वही आप फ़ोन में आई कम्फर्ट मोड का इस्तेमाल करते है तो आपके आँखों को तनाव से राहत मिल सकता है। अगर फोन में यह मोड इनेबल नहीं है और आप दिनभर फोन पर काम कर रहे हैं, तो आपको रात में सोने में भी परेशानी हो सकती है। यह सब आपके फोन की नीली रोशनी की वजह से होता है।
फोन में आई कम्फर्ट मोड इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं। अब डिस्प्ले सेटिंग्स में जाएं। यहां आपको आई कम्फर्ट मोड दिखाई देगा, इस पर टैप करें। आई कम्फर्ट मोड टॉगल ऑन करें। इस मोड में फोन इस्तेमाल करने पर थोड़ा अलग महसूस हो सकता है। इससे फोन की लाइटिंग बदल जाती है, यानी यूजर को फोन के डिस्प्ले पर देखने का एक अलग अनुभव मिलता है।