देखते ही देखते धरती में समा गई सड़क, बैंकॉक से आया हैरान करने वाला वीडियो

देखते ही देखते धरती में समा गई सड़क, बैंकॉक से आया हैरान करने वाला वीडियो
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2025-09-24 17:37:50

थाईलैंड की राजधनी बैंकॉक से एक वीडियो सामने आया है और ये वीडियो सोशल मीडिया मे तेज़ी से वायरल हो रहा है, दरसल देखते ही देखते एक सड़क धरती में समा जाती है इसके बाद लगभग 50 मीटर गहरा गढ़ा हो जाता है, सड़क धसते ही आस पास मौजूद कारे और बिजली के खम्भे भी धसने लगते है, सड़क पर आने जाने वाले लोग ये दृश्य देखकर चौक जाते है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ये घटना बैंकॉक के वजीरा अस्पताल के पास घटी है, वजीरा अस्पताल के आसपास के इलाके को इस बड़े से सिंकहोल की वजह से खाली कराना पड़ा और ट्रैफिक को पूरी तरह से बंद करना पड़ा. हादसे के दौरान कुछ गाड़ियाँ इसकी चपेट में आ गई, हालाँकि इतना बड़ा गड्डा क्यों हुआ इसका स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन पास में ही एक अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन बन रहा है, अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन को इस हादसे की वजह बताया जा रहा है. हालाँकि घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है