बड़ी फैमिली के साथ बजट में कार खरीदने की सोच रहे है, तो यहां देखे लिस्ट
त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है, त्यौहारों के सीजन में खास करके धनतेरस पर लोग सोना, चांदी, बाइक, कार खरीदने का सोचते है । अगर आपका भी कुछ ऐसा ही प्लान है इस दिवाली तो आपके लिए खुशी की खबर है, आप अपनी फैमिली के लिए 7 सीटर कार लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। जैसा कि आप सबको पता ही है कि एनडीए की सरकार ने 22 सितंबर से देश में जीएसटी 2.0 लागू हो गया है इसके तहत आपको भारी भरकम छूट भी मिलेगा।
आप को बता दे कि देश में सबसे ज्यादा निकलने वाला MPV Maruti Suzuki Ertiga है, अब ये कार 50,000 तक सस्ती हो गई हैं। यानी अब आर्टिगा की शुरुआती कीमत 10 लाख से भी कम हो गई है
वैरिएंट वाइज नई कीमतें
TOUR M 1.5L 5MT =9,82,414
LXI 1.5L 5MT =8,80,069
VXI 1.5L 5MT =9,85,310
ZXI 1.5L 5MT =10,91,517
ZXI+ 1.5L 5MT =11,59,103
VXI 1.5L 6AT (Auto)= 11,20,483
ZXI 1.5L 6AT =12,26,690
ZXI+ 1.5L 6AT =12,94,276
मिलेगा दमदार इंजन और माइलेज
आपको बता दे कि मारुति आर्टिगा में कंपनी ने 1.5-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया है, इसमें आपको माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक भी मिलेगा। आर्टिगा का इंजन
103 bhp की पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. अगर इसमें माइलेज की बात की जाए तो पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट में 20.51 kmpl, पेट्रोल ऑटोमैटिक में 20.3 kmpl और सीएनजी में दमदार 26.11 km/kg का माइलेज आपको मिलता है ।
फीचर्स और सेफ्टी का पूरा ध्यान
मारुति आर्टिगा के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको कई फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जैसे कि 7 इंच का टचस्क्रीन, एंड्राइड, ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट भी मिल जाएगा। इन सब के अलावा कार में आपको ऑटो एक क्रूज कंट्रोल और दमदार सीटिंग अरेंजमेंट भी देखने को मिलेगा। कार खरीदने से पहले लोग सोचते है फीचर्स के साथ साथ सेफ्टी भी जोरदार होना चाहिए, तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि मारुति आर्टिगा में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें डुअल एयरबैग, ABS, ब्रेक असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधा आपको मिल जाएगी। यह कार आपकी बजट के साथ साथ बड़ी फैमिली के लिए भी किफायती साबित हो सकती है