झारखंड में चलती ट्रेन की बोगी में आग, धीरे होते ही जान बचाने को कूदने लगे यात्री

झारखंड में चलती ट्रेन की बोगी में आग, धीरे होते ही जान बचाने को कूदने लगे यात्री
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2025-09-22 15:57:53

हावड़ा वाया पटना रेलखंड पर अचानक बक्सर से टाटा जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में धुआं उठने लगा। इससे फरातफरी मच गई। यह घटना जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशनों के बीच कासीटांड़ हाल्ट के पास हुई। ट्रेन के इंजन से तीसरी बोगी में धुआं उठता देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। लोग जूता- चप्पल छोड़कर ही इधर-उधर भागने लगे।

घटना की सूचना के तुरंत बाद ट्रेन में सवार रेल कर्मियों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया। धुएं को देखकर यात्री अपना सामान लेकर इधर-उधर दौड़ने लगे। पटना से टाटा को जाने वाली 8184 डाउन विद्यासागर रेलवे स्टेशन ओर कासीटांड़ हाल्ट के बीच काला झरिया गांव के पास चेयर कालिंग इंजन के दूसरे नंबर बोगी पर ब्रेक बेंडिंग के कारण आग लगने के कारण यह घटना हुई। 

पहिया में आग लगने की वजह से धुएं का गुबार देख अंदर बैठे यात्री घबरा गए। यात्रियों के अचानक शोर करने की आवाज सुनकर ट्रेन धीरे होते ही सभी अपना-अपना लगेज लेकर बोगी से कूदने लगे।