भावनगर में पीएम मोदी बोले, "भारत आज विश्वबंधु की भावना से आगे बढ़ रहा है।
भावनगर : प्रधानमंत्री आज एक दिवसीय गुजरात के दौरे पर है, पीएम मोदी ने गुजरात के भावनगर पहुंचने के बाद एक भव्य रोड शो किया। रोड शो को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा था। पीएम मोदी का ये रोड शो हवाई अड्डे से गांधी मैदान तक हुआ, पीएम मोदी ने गांधी मैदान से गुजरात के लोगों को कई बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी जनता को सम्बोधित करते हुआ कहा की किसी भी परिस्थिति में हमें आत्मनिर्भर बनना ही होगा।
पीएम मोदी का भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी ने सड़क किनारे मौजूद लोगो का अभिवादन किया। लोगो ने भी पीएम के ऊपर फूलो की वर्षा की.लोगो ने पीएम को ध्यानवाद भी अलग अंदाज में किया। लोगो ने रोड शो के दौरान सड़कों पर ऑपरेशन सिंदूर के विजय बैनर और जीएसटी सुधारों वाले पोस्टर भी सड़क के किनारे लगाए थे।
पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में भाग लिया और 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वहीं, पीएम मोदी ने भावनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि "ये कार्यक्रम तो भावनगर में रहा है लेकिन ये कार्यक्रम पूरे भारत का है। आज भावनगर निमित्त है। पूरे भारत में समुद्र से समृद्धि की ओर जाने की हमारी दिशा क्या है उसके लिए आज इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का केंद्र भावनगर चुना गया है।इसके साथ ही आगे पीएम मोदी ने कहा की आज भारत 'विश्वबंधु' की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में हमारा कोई बड़ा दुश्मन नहीं है। सच्चे अर्थ में अगर हमारा कोई दुश्मन है तो वो है दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता... यही हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है और हमें मिलकर भारत के इस दुश्मन को हराना ही होगा। जितनी ज्यादा विदेशी निर्भरता... उतनी ज्यादा देश की विफलता। विश्व में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए... दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश को आत्मनिर्भर बनना ही होगा।"