ओडिशा वालो के लिए ख़ुशी की खबर,उधना से ब्रह्मपुर तक चलेगी Amrit Bharat Train, लग्जरी सुविधाएं से भरपूर!

ओडिशा वालो के लिए ख़ुशी की खबर,उधना से ब्रह्मपुर तक चलेगी Amrit Bharat Train, लग्जरी सुविधाएं से भरपूर!
Khushbu rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2025-09-20 13:02:44

गुजरात के सूरत में रहने वाले ओडिशा वासीयो के लिए ख़ुशी की खबर है.भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों को सस्ती,आरामदायक और आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन सेवा देने की दिशा में काम कर रहा है। भारतीय रेलवे द्वारा गुजरात के लोगों सुविधाजनक और सस्ती यात्रा करने वालो के लिए बड़ा तौफा मिलने जा रहा है, दसरल इंडियन रेलवे ने सूरत के उधना रेलवे स्टेशन से ओडिशा के ब्रह्मपुर रेलवे स्टेशत के लिए अमृत भारत ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही हैं. अमृत भारत ट्रेन मुख्य रूप से आम जनता और मीडियम क्लास वर्ग के यात्रियों को ध्यान में रखते हुए चलाई जाने वाली है जिसमे यात्रियों को कम दाम में आधुनिक सुविधा प्रदान किया जायेगा. 19 सितम्बर यानि शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन का रूट मैप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया है.


ट्रेन का रूट
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि ‘ब्रह्मपुर से उधना (सूरत) तक नई अमृत भारत ट्रेन मध्यम वर्ग और गरीब परिवारों के लिए सस्ती सेवा और उच्च गुणवत्ता वाली यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी’.उधाना रेलवे स्टेशन से चलने वाली नई अमृत भारत ट्रेन का ओड़िशा तक बीच में पड़ने वाले नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, रायपुर, टिटलागढ़, रायगड़ा, विजयनगरम और पालासा समेत कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी। लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर उद्घाटन की तारीख की घोषणा नहीं हुई है  
मिलने वाला सुविधा 
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड की बात करे तो स्पीड 160 से 180 किमी प्रति घंटा के आसपास तक होगी, ट्रेन में कुल 23 कोच शामिल है. जिनमें से 11 कोच जनरल क्लास के होंगे, 8 कोच स्लीपर क्लास के होंगे, 1 पेंट्री कार, 2 कोच सेकंड क्लास के होंगे.इन सब के अलावा इसमें 1 कोच दिव्यांग यात्रियों के लिए भी रहेगा जिसे उन्हें कोई असुविधा न हो. ये ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा करने वालो के लिए सस्ता और सुविधाओं से भरे सफर का विकल्प होगा. त्यौहारों के समय में भीड़ ज्यादा होने से इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को फ़ास्ट और डिरेक्ट कनेक्टिविटी मिल सकेगी.