अक्टूबर में कब से होगी ठंड की शुरुआत?

अक्टूबर में कब से होगी ठंड की शुरुआत?
Khushbu Rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2025-09-17 17:19:38

अक्टूबर में दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में धीरे-धीरे ठंड बढ़ेगी। राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में कोहरा पड़ने और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सितंबर के अंत तक मानसून विदा हो जाएगा। अक्टूबर से उत्तर भारत के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अक्टूबर 2025 में दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलने वाला है।

पड़ने वाला है घना कोहरा 

आईएमडी के अनुसार दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद समेत एनसीआर के अन्य इलाकों में अक्टूबर महीने के दूसरे हप्ते से ठंडी हवाएं चलना शुरू हो जाएँगी । जिससे सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ सकती है, इस दौरान हल्का कोहरा छाने की संभावना बताई जा रही है । आईएमडी ने आगे ये भी कहा है की महीने के अंत तक एनसीआर में घना कोहरा देखा जा सकता है।