भारत किसी की परमाणु धमकी से नहीं डरता, घर में घुसकर मारता है, पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर किया प्रहार

भारत किसी की परमाणु धमकी से नहीं डरता, घर में घुसकर मारता है, पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर किया प्रहार
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2025-09-17 17:14:31

पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर है। एमपी के धार में 'पीएम मित्र पार्क' समेत 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' और 'आठवें राष्ट्रीय पोषण माह' अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे हैं. इसी दौरान भाषण में उन्होंने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार जिले पहुंचे है. धार में 'पीएम मित्र पार्क' का शिलान्यास किया. इसके साथ ही सेवा पखवाड़ा, स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' और 'आठवें राष्ट्रीय पोषण माह' अभियान का शुभारंभ भी किया. यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देश भर के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), जिला अस्पतालों और अन्य सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में आयोजित किया जाएगा. 

पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया साथ ही पाकिस्तान पर जमकर प्रहार किया। कहा की पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था. हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया. हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. अभी कल ही देश और दुनिया ने देखा है, फिर एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रो कर अपना हाल बताया है. PM मोदी ने आगे कहा कि नया भारत किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है, नया भारत घर में घुसकर मारता है. आज देश मां भारती की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है.