यूपी : मेरठ के सरधना से बड़ी खबर, मामूली विवादने लिया हिंसक रूप

यूपी : मेरठ के सरधना से बड़ी खबर, मामूली विवादने लिया हिंसक रूप
Khushbu Rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2025-09-17 14:01:24

मेरठ : यूपी के जिले मेरठ में मामूली विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया। जिले के सरधना थाना क्षेत्र के सलावा गांव में मंगलवार देर रात टहलने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद हिंसक झड़प में बदल गया 

सलावा गांव में मंगलवार रात को मामूली विवाद में सांप्रदायिक भिड़ंत हो गई.दरसल टहलने को लेकर दो समुदाय आपस में भीड़ गए। बात इतना बढ़ गया की लोग एक दूसरे पर उतारू हो गए दोनों पक्षों का विवाद हिंसक रूप ले लिया। इतना ही नहीं इस सांप्रदायिक भिड़त मे भाले, बल्लम, तलवार और छुरियां भी चली। दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर पथराव भी किया जमकर बवाल और खूनी संघर्ष हुआ। मोहल्ले में चीख पुकार मच गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस खुनी संघर्ष में 15 से ज्यादा लोग घायल हुए है। सरे पक्ष के लोग प्राइवेट अस्पताल पहुंचे। हालाँकि इस घटना में जानमाल नुकसान नहीं हुआ है. घटना की सुचना पर 3 थानों की फोर्स तैनात है, गांव में भारी फोर्स तैनात की गई है। 2 सीओ और एसपी देहात ने गांव में ही डेरा डाल रखा है।

SSP विपिन ताडा भी आधी रात को मौके पर पहुंचे थे उन्होंने बताया की सलावा गांव में दो पक्षों में भिड़ंत हुई थी। पथराव हुआ और धारदार हथियारों से हमला किया गया। कई लोग घायल हैं, जिनका उपचार कराया जा रहा है। फिलहाल गांव में शांति है।और सभी खतरे से बाहर है।