गोरखपुर में NEET छात्र की मुँह में गोली मार कर की हत्या

गोरखपुर में NEET छात्र की मुँह में गोली मार कर की हत्या
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2025-09-16 15:55:33

गोरखपुर: इस समय गोरखपुर से सनसनीखेज मामला सामने आ रही है. यहाँ  पशु तस्करों ने NEET की तैयारी कर रहे एक छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी। और लाश को घर से 4 किलोमीटर दूर फेक दिया।अब इस मामले को लेकर लोगो में आक्रोश है और इलाके में बवाल मचा हुआ है।  

दरसल गोरखपुर में NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की पशु तस्करों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मंगलवार तड़के करीब ढाई बजे तीन गाड़ियों से पशु तस्कर गांव में पहुंचे। वे मवेशियों को खूंटे से खोल रहे थे, तभी गांव वालों ने शोर मचा दिया।छात्र भी शोर मचाते हुए पीछे-पीछे दौड़ने लगा। इसके बाद तस्करों ने उसे पकड़कर डीसीएम में जबरन बैठा लिया। करीब एक घंटे तक उसे घुमाते रहे। फिर उसके मुंह में गोली मार दी और शव को घर से करीब 4 किलोमीटर दूर फेंक दिया।

वहीं इस मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान ले लिया है। सीएम योगी के कार्यालय की ओर से एक्स पर इस संबंध में एक पोस्ट कर जानकारी दी गई है। एक्स पर पोस्ट में लिखा,'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने गोरखपुर में हुई दुखद घटना का संज्ञान लिया है। महाराज जी ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से संवाद करने एवं दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है।'