मेघालय में 8 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा?

उत्तर पूर्व के राज्य मेघालय में इन दिनों सियासी उथलपुथल चल रहा है .12 में से आठ मंत्रियों ने मंगलवार को अचानक इस्तीफा दे दिया. इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है
दरअसल, मेघालय में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है। यही वजह है कि 8 मंत्रियों ने एक साथ मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है सबसे अहम बात ये है की इनमें से ज्यादातर सरकार के सीनियर नेता शामिल हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रिमंडल में शामिल नए सदस्यों को मंगलवार शाम 5 बजे राजभवन में मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. इस्तीफा देने वालों में माजेल अम्पारीन लिंगदोह, कोमिंगोन यम्बोन, रक्कम अम्पांग संगमा, अबू ताहिर मंडल पॉल लिंगदोह, किरमेन श्याला, शकलियार वारजरी, एएल हेक है