सूरत के ‘पानीवाली होटल’ में हादसा: वॉटर फीचर बना डेढ़ साल के बच्चे की मौत की वजह
सूरत शहर के पाल इलाके में स्थित प्रसिद्ध यूफोरिया होटल में एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें डेढ़ साल के मासूम बच्चे की वॉटर पॉन्ड में डूबने से मौत हो गई। बच्चा अपने माता-पिता के साथ होटल में खाना खाने गया था। तभी खेलते-खेलते वह बैंक्वेट हॉल के बाहर बने वॉटर पॉन्ड में गिर गया। घटना के बाद बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
लेकिन ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिससे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
मिली जानकारी के अनुसार विजय सावलिया अपनी पत्नी और डेढ़ साल के बेटे क्रिसीव के साथ शहर के यूफोरिया होटल में खाने गए थे। यह होटल अपने आकर्षक वॉटर फीचर्स के कारण ‘पानीवाली होटल’ के नाम से भी मशहूर है। इस दौरान क्रिसीव खेलते-खेलते बैंक्वेट हॉल के बाहर निकल गया और वहां बने वॉटर पॉन्ड में अचानक गिर पड़ा। लगभग 15 मिनट तक बच्चा पानी में तड़पता रहा। तभी बैंक्वेट हॉल के बाहर बैठे एक अन्य ग्राहक की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने तुरंत होटल के स्टाफ और मैनेजर को इसकी जानकारी दी।
जानकारी मिलते ही होटल का स्टाफ दौड़कर आया और बच्चे को पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक वह बेहोश हो चुका था। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।