बिहार : पीएम के दौरे से पहले दरोगा अभ्यर्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन

बिहार : पीएम के दौरे से पहले दरोगा अभ्यर्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन
khushbu Rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2025-09-15 17:43:52

बिहार : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर है,पीएम मोदी के बिहार में पूर्णिया दौरे से कुछ घंटे पहले ही बिहार की राजधानी पटना में दारोगा भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने भारी विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। दरोगा भर्ती की मांग को लेकर छात्र छात्राएं सड़क पर उत्तर आये 

दरसल राजधानी पटना में दरोगा भर्ती को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। अभ्यर्थी अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले थे, लेकिन अभ्यर्थियों को डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने रोक दिया, बैरिकेडिंग को तोड़कर कुछ अभ्यर्थी कोतवाली थाने की ओर बढ़ने लगे. इसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए इन अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया 

अभ्यर्थियों की माने तो, दारोगा भर्ती को लेकर काफी समय से वैकेंसी निकाले जाने की मांग की जा रही है. लेकिन, अब तक कोई ठोस एक्शन नहीं लेने के कारण अभ्यर्थियों का गुस्सा फूटा और वे आज सड़क पर प्रदर्शन करने उतर गए हैं. विरोध कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि दारोगा बहाली जल्द से जल्द हो 

अभ्यर्थियों के मुताबिक, आने वाले 10 दिनों में आचार संहिता लागू हो जाएगी, जिसके बाद नई भर्ती की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी. ऐसी स्थिति में जल्द ही दरोगा भर्ती की वैकेंसी जारी करनी चाहिए.