दिल्ली BMW केस : बाइक सवार अफसर को रौंदने वाली लड़की गिरफ्तार

दिल्ली BMW केस : बाइक सवार अफसर को रौंदने वाली लड़की गिरफ्तार
khushbu Rajput JHBNEWS टीम,सूरत 2025-09-15 16:24:10

दिल्‍ली के BMW एक्‍सीडेंट मामले में पुलिस ने कार चलाने वाली महिला गगनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गगनप्रीत से हॉस्पिटल में पूछताछ की और फिर उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जब गगनप्रीत को हॉस्पिटल से ले जा रही थी, तब वह व्‍हीलचेयर पर बैठी हुई थीं. आप को बता दे की दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास एक तेज़ रफ्तार BMW कार ने कहर बरपाया, BMW कार ने मोटरसाइकल सवार पति पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी थी.इस भयानक हादसे में नवजोत सिंह, जो वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव के पद पर कार्यरत थे, जिनकी इस हादसे में मौत हो गई. उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज चल रहा है. सूत्रों को मुताबिक दोनों बंगाल साहिब गुरुद्वारा से घर लौट रहे थे.

सूत्रों के मुताबिक दिल्‍ली पुलिस की जांच में अभी तक सामने आया है कि एक्‍सीडेंट के वक्‍त BMW कार को गगनप्रीत चला रही थी और उसका पति बगल की ही सीट पर बैठा था. टक्कर के बाद गाड़ी पलट गई, जबकि बाइक डिवाइडर के पास क्षतिग्रस्त हालत में मिली. गगनप्रीत और उसके पति को भी इस हादसे में चोट आई. नवजोत और उनकी पत्‍नी को गगनप्रीत के कहने पर एक्‍सीडेंट स्‍पॉट से लगभग 19 किलोमीटर दूर मुखर्जी नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. नवजोत की इस हादसे में मौत हो गई, जबकि उप सचिव  की पत्‍नी गंभीर रूप से घायल हैं.

इस मामले की जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने FIR में सबूतों को नष्ट करने और छुपाने से जुड़ी धारा भी जोड़ दी है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 238A को एफआईआर में शामिल कर लिया है.