देश को मिला नया विझिंजम बंदरगाह, पीएम मोदी ने केरल में किया उद्घाटन, देखे

देश को मिला नया विझिंजम बंदरगाह, पीएम मोदी ने केरल में किया उद्घाटन, देखे
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2025-05-02 13:35:51

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ₹8,900 करोड़ की लागत वाले विझिंजम बंदरगाह (केरल) का उद्घाटन किया है। इस डीपवॉटर मल्टीपर्पस सीपोर्ट को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत केरल सरकार और अदाणी पोर्ट्स ने विकसित किया है। केंद्र सरकार के अनुसार, यह बंदरगाह वैश्विक व्यापार में भारत की स्थिति को मज़बूत कर कार्गो ट्रांसशिपमेंट के लिए विदेशी बंदरगाहों पर निर्भरता को कम करेगा।