Emergency Landing: शिमला जाने वाली फ्लाइट में लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी, बल बल बचे डिप्टी CM और DGP

Emergency Landing: शिमला जाने वाली फ्लाइट में लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी, बल बल बचे डिप्टी CM और DGP
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2025-03-24 17:35:12

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और पुलिस महानिदेशक (DGP) अतुल वर्मा समेत 44 यात्रियों को लेकर दिल्ली से शिमला जा रही एलायंस एयर की फ्लाइट में लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आ गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, एलायंस एयर की फ्लाइट नंबर 91821 जब सोमवार सुबह शिमला एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी, तभी पायलट ने एयरक्राफ्ट के ब्रेक में तकनीकी खराबी की सूचना दी। पायलट की सतर्कता और ग्राउंड स्टाफ की मदद से विमान को सुरक्षित उतार लिया गया।

सभी यात्री सुरक्षित, विमान की जांच जारी

इस घटना के बाद विमान को ग्राउंड कर दिया गया है और विशेषज्ञों की टीम तकनीकी खराबी की जांच कर रही है। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि फ्लाइट में सवार सभी 44 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

उपमुख्यमंत्री का बयान

शिमला पहुंचने के बाद हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस घटना को लेकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, हम आज सुबह फ्लाइट से शिमला पहुंचे। लैंडिंग में कुछ दिक्कत थी... मुझे तकनीकी जानकारी नहीं है, लेकिन मैं एक आम आदमी के तौर पर बता सकता हूं कि जब विमान उतरने वाला था, तो वह उस जगह पर नहीं उतरा, जहां उसे उतरना चाहिए था। वह रुक नहीं सका और उस जगह पर पहुंच गया, जहां रनवे खत्म हो गया था। विमान रनवे के किनारे मुड़ गया और उस जगह पर पहुंच गया, जहां उसे रोका जा सकता था... विमान को रोकने के लिए जोरदार ब्रेक लगाए गए... हमें विमान में 20-25 मिनट और रुकना पड़ा..."

एयरलाइंस और प्रशासन सतर्क

इस घटना के बाद एयरलाइंस और एयरपोर्ट प्रशासन ने फ्लाइट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। जांच पूरी होने के बाद ही विमान को दोबारा उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी।