11 March, 2025: प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, आप अपने आशुतोष से जाने कैसा रहेगा 12 राशियों का लव राशिफल
मेष राशि आज का राशिफल (Aries Horoscope Today)
आज दया और करुणावाला स्वभाव होने से लोग आपका आदर और प्रशंसा करेंगे । आप दान-पुण्य या कोई उमदा कार्य करेंगे, ऐसी संभावना है । आशुतोष शुक्ला जी कहते हैं कि जरूरतमंद लोगों का आशीर्वाद पाने के लिए अनाथाश्रम या वृद्धाश्रम के लिए पैसे इकट्ठे करने की प्रवृत्ति भी बहुत उत्तम है ।
वृषभ राशि आज का राशिफल (Taurus Horoscope Today)
आशुतोष शुक्ला जी कहते हैं कि नौकरी या व्यवसाय को कम महत्त्व देकर आज आप घर तथा पारिवारिक मामलों में अधिक रुचि लेंगे । परिवारजनों के साथ बैठकर आत्मीयतापूर्वक घरेलू समस्याओं के विषय में चर्चा करेंगे । सायंकाल उनके साथ आनंदपूर्वक बिताएँगे । अर्थात् आज आपके ध्यान का केन्द्र घर परिवार ही होगा ।
मिथुन राशि आज का राशिफल (Gemini Horoscope Today)
आशुतोष शुक्ला जी बताते हैं कि आज अलग-अलग प्रकार के लोग आप पर माँगों की बछौर कर सकते हैं और ये सभी माँगें पूरी करना आपके लिए कठिन होगा । जबकि यह समय संभाल लेने की आवश्यकता है और उसे आप कर सकेंगे । लोग आपकी काबिलीयत की प्रशंसा करेंगे ।
कर्क राशि आज का राशिफल (Cancer Horoscope Today)
आज के दिन का आरंभ बहुत अच्छा रहेगा । प्रेम संबंधों में आप विशेष प्रकार का रोमांच अनुभव करेंगे । जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे । दांपत्यजीवन में आप आनंद के पल बिता सकेंगे। आपके परिवार में सुख शांति बनी रहेगी । आज का दिन खूब आनंद और उत्साह में बीतेगा, ऐसा आशुतोष शुक्ला जी बताते हैं ।
सिंह राशि आज का राशिफल ( Leo Horoscope Today)
सेल्स और मार्केटिंग के व्यवसाय में पड़े हुए व्यक्तियों के लिए आज लाभदायक दिन है । मीटिंग में वे बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे । यात्रा में अवरोध आएगा । अपनी आंतरिक क्षमता को परखने का यह उचित समय है, जबकि यह प्रक्रिया हमेशा कठिन होती है, ऐसा गणेशजी को लगता है । फिर भी आशुतोष शुक्ला जी को विश्वास है कि आगामी दो-तीन दिन में आप अपनी कुशलता साबित कर देंगे ।
कन्या राशि आज का राशिफल ( Virgo Horoscope Today)
आज के दिन लेखन प्रवृत्तियों में आपकी विशेष रुचि रहेगी। अपने विचारों की अभिव्यक्ति लेखन द्वारा करना आपको पसंद आएगा। आपके दृष्टिकोण आज व्यावहारिक होंगे। इसके कारण निजी जीवन और व्यावसायिक जीवन के बीच आप संतुलन बना सकेंगे और मानसिक तनाव से मुक्त रह सकेंगे।
तुला राशि आज का राशिफल (Libra Horoscope Today)
आज आप घर-परिवार में अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे । घरेलू मामलों में गहरी रुचि लेंगे।आप घर को नया रूप देने के लिए रंग-रोगन कराएँगे और उसे सजाने के लिए नये फर्निचर बसाएँगे। पेंटिंग्स या पोट्रेइट से सजाएँगे। पारिवारिक सदस्यों के साथ आनंद में दिन व्यतीत कर सकेंगे। आशुतोष शुक्ला जी का आशीर्वाद आपके साथ है।
वृश्चिक राशि आज का राशिफल (Scorpio Horoscope Today)
आज आपकी ग्रहण शक्ति और सीखने की शक्ति में वृद्धि होगी। आप जो कार्य सीखेंगे ,उसे बहुत तेजी से ग्रहण कर सकेंगे। इसलिए आप ख्याति, यश तथा प्रतिष्ठा भी प्राप्त कर सकेंगे। आशुतोष शुक्ला जी की कृपा से आज का दिन आपके लिए आनंद और उत्साह से भरपूर रहेगा।
धनु राशि आज का राशिफल (Sagittarius Horoscope Today)
आशुतोष शुक्ला जी कहते हैं कि दैनिक प्रश्नों को आप मानसिक स्वस्थता और सम्यकता से हल कर सकेंगे।आज आपको भूतकाल की मधुर यादें अद्भुत आनंद की अनुभूति कराएँगी। व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन को आप समान रूप से न्याय दे सकेंगे।
मकर राशि आज का राशिफल (Capricorn Horoscope Today)
आज व्यापार या व्यवसाय में आपको प्रतिस्पर्धियों की कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।आपके प्रतिस्पर्धी और दुश्मन समाज में आपकी प्रतिष्ठा पर कलंक लगाने का प्रयत्न करेंगे। परंतु इस कठिनाई में से अपने आप को बचा सकेंगे।
कुंभ राशि आज का राशिफल (Aquarius Horoscope Today)
विविध समस्याएँ, विशेष करके भावनात्मक समस्याओं के कारण आज आप थोड़ा अस्वस्थ रहेंगे । जबकि थोड़ा-सा अनुमान करके आप भूतकाल में झाँकेंगे तो आपको उलझनों का हल मिल जाएगा। ज्योतिषी, आध्यात्मिक गुरु और धार्मिक उपदेशकों के लिए आज शुभ दिन है ।
मीन राशि आज राशिफल ( Pisces Horoscope Today )
दूर के स्थान से अथवा विदेश से आए हुए हार्दिक आमंत्रण को मान देकर आप यात्रा पर जाने के लिए प्रस्थान करेंगे । विदेश में बसनेवाले स्नेहीजन या मित्र आपका संपर्क स्थापित करके खूब खुश होंगे । विशेष अध्ययन के लिए यौ नौकरी हेतु विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति आज के दिन अवश्य लाभ उठा सकेंगे । ऐसा आशुतोष शुक्ला जी बताते हैं ।