अनूठी पहल : महिला दिवस पर गुजरात में मोदी की सुरक्षा संभालेंगी 2400 से अधिक महिला पुलिस अधिकारी

अनूठी पहल : महिला दिवस पर गुजरात में मोदी की सुरक्षा संभालेंगी 2400 से अधिक महिला पुलिस अधिकारी
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2025-03-07 14:13:13

प्रधानमंत्री आज से दो दिन के लिए गुजरात आ रहे हैं और सरकार की यह नई पहल है: नवसारी जिले के वानसी बोरसी में लखपति दीदी सम्मान समारोह में हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए केवल महिला पुलिस तैनात की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे के मद्देनजर गुजरात सरकार ने एक अनूठी पहल करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार, 8 मार्च को दक्षिण गुजरात के नवसारी जिले के जलालपुर तालुका के वानसी बोरसी में आयोजित होने वाले लखपति दीदी सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए 2,400 से अधिक महिला पुलिस अधिकारियों को तैनात करने का निर्णय लिया है। 

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि वानसी बोरसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लखपति दीदी कार्यक्रम आयोजित कर एक नया प्रयास किया गया है। यह निर्णय लिया गया है कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी केवल महिला पुलिस अधिकारी और कर्मी ही संभालेंगी। यह निर्णय न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश में पुलिसिंग और कानून व्यवस्था के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा। कानून-व्यवस्था की दृष्टि से भारत में यह पहला और ऐतिहासिक आयोजन होगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री और सम्पूर्ण कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था महिला पुलिस अधिकारी एवं कार्मिक संभालेंगी। गुजरात की महिला पुलिस हेलीपैड से लेकर मार्ग और मार्ग से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की पूरी व्यवस्था पर कड़ी नजर रखेगी। इस कार्यक्रम में डेढ़ लाख से अधिक महिलाएं भाग लेंगी।