5 March, 2025 : इन राशि जातकों को आज अपने स्थिति का रखे विशेष ख्याल, डूबा हुआ धन मिलने की संभावना, जाने आप अपने आशुतोष से आज का दिन कैसा रहेगा, पढ़े आज का राशिफल
मेष राशि आज का राशिफल (Aries Horoscope Today)
ऑफिस में आपके उच्च पदाधिकारी और सहकर्मी आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे । आपमें निहित सृजनात्मकता की लोग प्रशंसा करेंगे । संभव है कि आप भी कोई एक निश्चित ध्येय निर्धारित करेंगे । यह ध्येय दिन के अंत में पूरा होने की संभावना है । श्री सुखानंद महाराज जी की कृपा से आपका आज का दिन सफलता का है ।
वृषभ राशि आज का राशिफल (Taurus Horoscope Today)
श्री सुखानंद महाराज जी कहते हैं कि आज दिन के दौरान स्फूर्ति का अभाव रहेगा, जिसके कारण आपको महत्त्वपूर्ण कार्य पीछे ठेलने का मन होगा, परंतु ऐसा न करने की गणेशजी सलाह देते हैं । क्योंकि उसका प्रभाव आपके व्यावसायिक जीवन पर पड़ेगा और अन्य कोई उसका लाभ उठा जाएगा, ऐसी संभावना है । हर तरह से आज का दिन आपके लिए अनुकूल है ।
मिथुन राशि आज का राशिफल (Gemini Horoscope Today)
आज आप अत्यधिक संवेदनशील बनेंगे । अतः श्री सुखानंद महाराज जी आपको अपनी भावनाओं को अंकुश में रखने के लिए कहते हैं । आपके जीवन में भावुक्ता महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और आप उसे खूब नजदीक से प्रकट कर सकेंगे तथा उसमें सफलता भी प्राप्त करेंगे ।
कर्क राशि आज का राशिफल (Cancer Horoscope Today)
श्री सुखानंद महाराज जी कहते हैं कि आज आपको नए उत्तरदायित्व वहन करने पड़ेंगे । इसके कारण आप कार्य में व्यस्त रहेंगे । अत्यधिक कार्यभार से आप थकान का अनुभव करेंगे । इसलिए आज का दिन मानसिक तनाव से भरा रहेगा ।
सिंह राशि आज का राशिफल ( Leo Horoscope Today)
श्री सुखानंद महाराज जी कहते हैं कि आज आपकी अत्यधिक भावनात्मकता मित्रों या प्रियजनों को भावनाओं में भिगोएगी । विवाहोत्सुक विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के साथ प्रगाढ़ संबंधों में बंधेंगे, ऐसी संभावना है । ऑफिस में आपका दृष्टिकोण सृजनात्मक रहेगा । इसके कारण आज का दिन हरेक दिन की अपेक्षा आपको कुछ अलग लगेगा ।
कन्या राशि आज का राशिफल ( Virgo Horoscope Today)
आज आप लाभ पाने के लिए कोई भी संकट झेलने के लिए साहस करेंगे । परंतु वित्तीय मामलों से संबंधित साहस न उठाने की श्री सुखानंद महाराज जी सलाह देते हैं । क्योंकि उसके द्वारा आपको हानि होने की संभावना है । इसके अतिरिक्त आज विविध वस्तुओं के पीछे होनेवाले बड़े खर्च पर ध्यान रखने की आवश्यकता है, उड़ाऊ स्वभाव को नियंत्रण में रखना पड़ेगा ।
तुला राशि आज का राशिफल (Libra Horoscope Today)
सौंदर्य के प्रति आपकी जागरुकता बढ़ने से आज आप उसकी वृद्धि करने के लिए किसी ब्यूटीपार्लर से संपर्क करेंगे अथवा सौंदर्य प्रसाधनों में खर्च करेंगे । व्यक्तित्व के आधार पर आकर्षण बनाने के लिए आप फैशनेबल वस्त्रों की खरीदारी करेंगे । श्री सुखानंद महाराज जी कहते हैं कि आपको अपने पैसे का अच्छा लाभ मिलेगा ।
वृश्चिक राशि आज का राशिफल (Scorpio Horoscope Today)
आज आपको छोटी बातों को भूलकर महत्त्वपूर्ण प्रश्नों पर ध्यान देना चाहिए । श्री सुखानंद महाराज जी को लग रहा है कि आपका अहम विविध लोगों के साथ कार्य करने में बाधक बन सकता है । गणेशजी की सलाह है कि आपको अपनी जिद्द छोड़नी चाहिए ।
धनु राशि आज का राशिफल (Sagittarius Horoscope Today)
श्री सुखानंद महाराज जी कहते हैं कि आज का दिन आपके लिए अनुकूल होगा । सतत प्रवृत्तिमय दिन के दौरान आप अपनी व्यस्तता के कारण थकान अनुभव करेंगे । विदेश में रहनेवाले लोगों के साथ महत्त्वपूर्ण बातें होंगी ।
मकर राशि आज का राशिफल (Capricorn Horoscope Today)
श्री सुखानंद महाराज जी की मदद से आप कोई नए कार्य या साहस करने का विचार करेंगे । जबकि इसका अर्थ यह नहीं है कि आप वर्तमान बिजनेस या व्यवसाय को भूल जाएँ । अपने परिश्रम और कटिबद्धता द्वारा आप अच्छा लाभ प्राप्त कर सकेंगे । यदि इस बात को ध्यान में रखेंगे तो आप सफलता के शिखर पर पहुँच सकेंगे
कुंभ राशि आज का राशिफल (Aquarius Horoscope Today)
श्री सुखानंद महाराज जी की कृपा से आज का दिन आशावादी सकारात्मक घटनाओं के साथ शुरू होगा । अतः आप पूरे दिन आनंदित रहेंगे । कार्य पर आप अच्छी तरह ध्यान केंद्रित कर सकेंगे । ऑफिस में वातावरण उत्साहजनक रहेगा, जिससे आप खूब अच्छी तरह कार्य कर सकेंगे । आज का दिन सभी तरह से अनुकूल है ।
मीन राशि आज का राशिफल (Pisces Horoscope Today)
श्री सुखानंद महाराज जी कहते हैं कि आज आपके धैर्य और क्षमताएँ दोनों की कसौटी होनेवाली है । छोटे लक्ष्यांकों और कार्य सिद्धि के लिए भी आपको अधिक परिश्रम करने पड़ेंगे । जो कार्य आसानी से कर सकते हैं उसमें आज थोड़ी कठिनाई अनुभव होगी । आज ग्रह अनुकूल न होने से यदि आप जोखिम का निवारण करेंगे तो सबकुछ अच्छा रहेगा ।