27 February, 2025 : इन राशि जातकों को तत्वज्ञान जीवन में उतारेंगे तो आपको निश्चित रूप से सफलता मिलेगी, आप अपने आशुतोष से जाने कैसा रहेगा आपका गुरुवार का दिन ? पढ़ें आज का राशिफल
मेष राशि आज का राशिफल (Aries Horoscope Today)
आज आप तत्वज्ञान जैसे गूढ़ विषयों में ध्यान केंद्रित करेंगे । ऐसे विषयों पर आप मित्रों के साथ चर्चा भी करेंगे ऐसे विषयों पर आप मित्रों के साथ चर्चा भी करेंगे, परंतु इन सभी विषयों का जीवन में अमल होना चाहिए अन्यथा उनका कोई महत्त्व नहीं रहता । इसलिए आशुतोष जी की सलाह है कि एक बार यह तत्वज्ञान जीवन में उतारेंगे तो आपको निश्चित रूप से सफलता मिलेगी ।
वृषभ राशि आज का राशिफल (Taurus Horoscope Today)
आज आपको व्यक्ति या वस्तु के प्रति आधिपत्य की भावना पैदा होगी और इस भावना के कारण आप प्रत्येक चीज और हरेक व्यक्ति को संदेह की नजर से देखेंगे तथा उस संबंध में संदेह करेंगे। परिवार में चिंता और उदासीनता का वातावरण छाया रहेगा । संक्षेप में आज का दिन आपके लिए मुसीबतों से भरा हुआ है, इसलिए सावधानीपूर्वक बिताने की सलाह देते हैं ।
मिथुन राशि आज का राशिफल (Gemini Horoscope Today)
सहकुटुंब पर्यटन पर जाने की आपकी इच्छा को आज गति मिलेगी और आप पर्यटन पर जाने का आयोजन करेंगे । आशुतोष जी पर्यटन के लिए इस समय को बिलकुल अनुकूल मानते हैं और कहते हैं कि आप अपने बजट के अनुसार सफल आयोजन कर सकेंगे ।
कर्क राशि आज का राशिफल (Cancer Horoscope Today)
आज आपकी नौकरी को सबसे अधिक प्राथमिकता देनी पड़ेगी । आप अपने सौंपे गए कार्यों को खूब तेजी और एकाग्रतापूर्ण से पूरा करेंगे । कार्य करने में रुचि बढ़ेगी । अपने मित्रों को अपनी ओर से उचित महत्त्व देंगे और वह इतने हद तक कि आप खुद उनके पास जाएँगे और बातचीत करेंगे ।
सिंह राशि आज का राशिफल ( Leo Horoscope Today)
आशुतोष जी की कृपा से प्रतिकूलताएँ और कठिनाइयों का पूरी ताकत से सामना कर सकेंगे । कैसी भी परिस्थिति में से विजेता होकर बाहर आना आपका अंतिम ध्येय है । ऐसी संभावना है कि व्यापार धंधे में तीव्र प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा । व्यक्तिगत जीवन में आज परिस्थिति अनूकूल रहेगी ।
कन्या राशि आज का राशिफल ( Virgo Horoscope Today)
आशुतोष जी कहते हैं कि आज का दिन पठन, लेखन, मनन और ध्यान के लिए अनुकूल है । आप एकांकी पड़ जाने की भावना का अनुभव करेंगे, परंतु इनमें से कोई भी प्रवृत्ति आपका एकाकीपन दूर करेगी । गणेशजी आपको सारी चिंताएँ किनारे रखकर अच्छे मूड़ में आ जाने की सलाह देते हैं ।
तुला राशि आज का राशिफल (Libra Horoscope Today)
आप नए विषयों मे ज्ञान प्राप्त करना शुरू करेंगे । शारीरिक स्फूर्ति और उत्साह का अनुभव करेंगे । मित्रों के साथ बातचीत में अधिक आत्मीयता और रुचि रखेंगे जीवनसाथी की तरफ से लाभ होगा। निकटवर्ती स्वजनों के सानिध्य से आप आनंदित रहेंगे । आशुतोष जी आपके साथ हैं ।
वृश्चिक राशि आज का राशिफल (Scorpio Horoscope Today)
कोई भी नया कार्य या साहस हाथ में लेने के लिए शुभ दिन है । फिर भी परिस्थिति का लाभ उठाने के लिए आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना पड़ेगा । आशुतोष जी आपको हताशा दूर करने की सलाह देते हैं । आज आपका दिन कुछ अलग तरह से व्यतीत होगा ।
धनु राशि आज का राशिफल (Sagittarius Horoscope Today)
आशुतोष जी कहते है कि आज आपको खुश रखना चाहते हैं । इसलिए आपका पूरा दिन मित्रों और स्वजनों के साथ मनोरंजन और मौज-मस्ती में बीतेगा । निकटस्थ स्वजनों की समस्याओं को सुनकर उसका हल लाने का प्रयत्न करेंगे । गणेशजी आपका खर्च घटाकर बचत करने की सलाह देते हैं ।
मकर राशि आज का राशिफल (Capricorn Horoscope Today)
आज आप भविष्य के संबंध में थोड़ा-सा विचार करेंगे और भावी योजनाएँ निर्मित करने में आज का दिन व्यतीत करेंगे । अपनी योजनाओं को अमल में लाने के लिए आज अनुकूल समय होने के बारे में आशुतोष जी बता रहे हैं । अपने निकटतम व्यक्तियों के समक्ष भावनाएँ अभिव्यक्त करेंगे ।
कुंभ राशि आज का राशिफल (Aquarius Horoscope Today)
आज आप निजी और व्यावसायिक जीवन के बीच भेद समझ सकेंगे और उसके अनुसार दोनों के बीच संतुलन बना सकेंगे । अपना ज्ञान विस्तृत करने के लिए विशेष ध्यान देंगे और सामाजिक तथा व्यावसायिक मंडल को विस्तृत करने की इच्छा रखेंगे । जीवन में बहुत बड़े परिवर्तन से संबंधित कोई भी महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले दो बार विचार कर लेने की आशुतोषजी सलाह देते हैं ।
मीन राशि आज का राशिफल (Pisces Horoscope Today)
जीवन में वित्तीय आयोजन करना आवश्यक है और इस संबंध में आज आपको ध्यान में आएगा । पैसे के मामले में आप अचानक ही सावधान हो जाएँगे । परिवार के किसी सदस्य की बीमारी अथवा उसकी अनुशासन हीनता आपको चिंतित और क्रोधी बनाएँगे । परंतु यह समय कामचलाऊ होगा। इसलिए आशुतोष जी यह बात मन न पर लेने के लिए कहते हैं ।