25 February, 2025 : इन राशि जातकों को अपने बच्चों से शुभ समाचार मिलेगी, आज व्यापार में बड़े मुनाफे की संभावना, आप अपने आशुतोष से जाने कैसा रहेगा आपका मंगलवार का दिन ? पढ़ें आज का राशिफल
मेष राशि आज का राशिफल (Aries Horoscope Today)
आज आप किसी योजना का विचार कर उसे अमल में लाने का प्रयास करेंगे । आप हमेशा हरेक कार्य अच्छी तरह करते हैं और आपका यह गुण आपको अधिक लोकप्रिय बनाएगा । फिर भी आशुतोष जी की सलाह है कि आपको शांति और धैर्य से कार्य करना चाहिए तथा अन्य लोगों का मार्गदर्शन करना चाहिए ।
वृषभ राशि आज का राशिफल (Taurus Horoscope Today)
आज दिन में खर्च की मात्रा अधिक रहेगी, ऐसा गणेशजी बताते हैं । आप अपने बजट या आय की अपेक्षा अधिक खर्च कर बैठेंगे । आय की मात्रा में खर्च सीमित रहे इसके लिए अत्यधिक महँगी वस्तुओं की खरीद न करने और आड़ेधड़ खर्च न करने की सलाह है ।
मिथुन राशि आज का राशिफल (Gemini Horoscope Today)
आज आपको इस बात का ख्याल रखना पड़ेगा कि आपकी वाणी से किसी का मन दुःखी न हो । साथ ही अन्य लोगों की समस्याएँ सुनकर उन्हें सही सीख देने की आशुतोष जी सलाह देते हैं । आपको अपनी कठिनाइयों को भूलकर अन्य की समस्याएँ ध्यान में लेकर लोगों के लिए अपने दृष्टिकोण में परिवर्तन की आवश्यकता है ।
कर्क राशि आज का राशिफल (Cancer Horoscope Today)
आज के दिन इन जातकों के ऐसी संभावना है कि अत्यधिक पूछ-ताछ करने के आपके स्वभाव से आप आज तकलीफ में पड़ जाएंगे । आपके द्वारा कोई महत्त्वपूर्ण जानकारी गुप्त रखने के कारण अन्य लोग आप पर नाराज होंगे।
सिंह राशि आज का राशिफल ( Leo Horoscope Today)
आज आपके हरेक कार्य में शांति और धैर्य दिखाई देंगे । इसलिए अंतिम थोड़े समय में अपने द्वारा किए गए कार्य और घटनाओं का गंभीरतापूर्वक पुनरावलोकन करेंगे । दिन के समय कार्य का आयोजन करने के बाद ही उसे अमल में लायेंगे। गणेश जी आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने और सामर्थ्य से बाहर कार्य न करने के लिए कहते हैं ।
कन्या राशि आज का राशिफल ( Virgo Horoscope Today)
आपको अपनी अंतर्निहित शक्ति को बाहर लाने का मौका मिलेगा । आपके संपर्क में आनेवाले लोगों के साथ आप हिल-मिलकर सहयोग पूर्वक कार्य कर सकेंगे । आप बहुत अधिक प्राप्त करने के मूड में होंगे, परंतु उसके लिए उतावल न करके धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे । दिन के अंत में थकान का अनुभव करेंगे तब संगीत सुनकर या फिल्म देखकर मनोरंजन प्राप्त करेंगे ।
तुला राशि आज का राशिफल (Libra Horoscope Today)
आपकी मौलिकता आज लोगों की प्रशंसा का पात्र बनेगी । आपमें निहित व्यापारिक कुशलता और आपके असाधारण कार्यों में छति होगी । संगीत नृत्य, जैसी कला में अधिक रुचि होगी । लंबे समय से मन में निहित विचारों को आप अब अमल में लाएँगे । आपके प्रयत्नों में आशुतोष जी आपके साथ हैं ।
वृश्चिक राशि आज का राशिफल (Scorpio Horoscope Today)
गणेशजी की कृपा से आज का दिन आपके लिए बहुत लाभदायक बना रहेगा। व्यक्तिगत और व्यावसायिक क्षेत्र के हरेक कार्य में आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे। आशुतोष जी के आशीर्वाद से आपका दिन सकारात्मक और रचनात्मक रहेगा।
धनु राशि आज का राशिफल (Sagittarius Horoscope Today)
आप स्वाभाविक रूप से परिश्रमी व्यक्ति हैं, परंतु आपको काम में अधिक परिश्रम करना पसंद नहीं है । अन्य लोग अपने उत्तरदायित्वों को अच्छी तरह निभा रहे हैं, परंतु आपको इसका भी विश्वा्स होगा कि आप महत्त्वपूर्ण कार्य हाथ में नहीं ले रहे हैं । योग, ध्यान आदि करने से अपने कार्य में एकाग्रता ला सकते हैं ।
मकर राशि आज का राशिफल (Capricorn Horoscope Today)
आज आप कार्य की व्यस्तता अनुभव करेंगे । आपका पूरा ध्यान कार्य पर केंद्रित रहने से आप कार्य में व्यस्त रहेंगे, जिससे परिवार की तरफ थोड़ी अवगणना किये जाने की संभावना है। आशुतोष जी की सलाह है कि आपको थोड़ा समय परिवार के साथ भी बिताना चाहिए ।
कुंभ राशि आज का राशिफल (Aquarius Horoscope Today)
आशुतोष जी कहते हैं कि आज आपकी राशिवाले डॉक्टर और नर्स को अपनी बात प्रमाणित करने के लिए बहुत प्रयास करने पड़ेंगे । विशेष रूप से नौकरी में यह बात ध्यान में रखनी पड़ेगी । महत्त्वपूर्ण मीटिंगों में सफलता मिलेगी । परंतु उसके परिणामों से आप खुश नहीं होंगे ।
मीन राशि आज का राशिफल (Pisces Horoscope Today)
आज आप बिजनेस या ऑफिस में किसी भी कार्य के संबंध में तेजी से महत्त्वपूर्ण निर्णय नहीं ले सकेंगे । हरेक बात पर आप गहराई पूर्वक विचार करने के पश्चात ही उस संबंध में निर्णय लेंगे । इसके परिणाम स्वरूप आपको किसी भी मामले में संदेह नहीं रहेगा । आशुतोष जी आपको निजी जीवन में भी विचार को उतावल में अमल में न लाने के लिए बताते हैं । आपका व्यवहार सौम्य रहेगा ।