19 February, 2025 : इन राशि जातकों का डूबा हुआ पैसा मिलने का योग बनेगा, आज व्यापार में बड़े मुनाफे की संभावना, आप अपने आशुतोष से जाने कैसा रहेगा आपका बुधवार का दिन ? पढ़ें आज का राशिफल

19 February, 2025 : इन राशि जातकों का डूबा हुआ पैसा मिलने का योग बनेगा, आज व्यापार में बड़े मुनाफे की संभावना, आप अपने आशुतोष से जाने कैसा रहेगा आपका बुधवार का दिन ? पढ़ें आज का राशिफल
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2025-02-19 09:19:11

मेष राशि आज का राशिफल (Aries Horoscope Today)

आज का दिन अपनी भावनाएँ प्रियतम के समक्ष व्यक्त करने के लिए उत्तम है । ऐसी भी संभावना है कि आप किसी गिफ्ट शॉप में जाकर उनके लिए सुंदर भेंट खरीदेंगे । आप अपने प्रिय व्यक्ति के साथ अधिक समय व्यतीत करेंगे । आपको आप दोनों के अतिरिक्त किसी तीसरे व्यक्ति की उपस्थिति पसंद नहीं आएगी ।

वृषभ राशि आज का राशिफल (Taurus Horoscope Today)

आज का दिन मिजाज खोए बिना शांतिपूर्वक व्यतीत करने की सलाह है । यदि किसी के साथ संघर्ष में उतरेंगे तो पराजय आपके पक्ष में रहेगी, ऐसा गणेशजी बताते हैं । आपके प्रतिस्पर्धी आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान करने का प्रयास करेंगे । आज का दिन अनुकूल न होने से अधिक सावधान और सचेत रहने की जरूरत है ।

मिथुन राशि आज का राशिफल (Gemini Horoscope Today) 

आज आपको अपनी मनपसंद प्रवृत्तियाँ करने की इच्छा होगी । आप परिवार की तरफ अधिक ध्यान देंगे और बच्चों के साथ अधिक समय बिताएँगे तथा उन्हें आवश्यक स्नेह प्रदान करेंगे । आज आप में सृजनात्मकता, रोमांस तथा कल्पनाशक्ति अधिक होगी । 

कर्क राशि आज का राशिफल (Cancer Horoscope Today) 

आज आप हरेक कार्य तेजी से और सावधानीपूर्वक करेंगे । अन्य लोग आपके कार्य करने की पद्धति का अनुकरण करने की कोशिश करेंगे । परंतु अपने श्रेष्ठ प्रयासों के बाद भी वे लोग आपकी क्षमता और कुशलता की बराबरी नहीं कर सकेंगे ।

सिंह राशि आज का राशिफल ( Leo Horoscope Today)

आज आर्थिक लाभ आपको खुशहाल बना देंगे । सामाजिक प्रसंगों में उपस्थित होने का अवसर आएगा । आपके सभी कार्य नियत समयानुसार होते रहेंगे । अपनी शक्ति को आप योग्य दिशा में मोड़ेगे, ऐसा गणेशजी बताते हैं ।

कन्या राशि आज का राशिफल ( Virgo Horoscope Today)  

आपके प्रिय व्यक्ति के साथ के बिगड़े हुए संबंध सुधारने का आप हृदयपूर्वक प्रयास करेंगे । आपकी आय की अपेक्षा व्यय बढ़ जाने से आपको पर्याप्त धन प्राप्त करने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा । फिजूल खर्च टालने की गणेशजी की सलाह है ।

तुला राशि आज का राशिफल (Libra Horoscope Today)

आज आप अधिक आकर्षक लगेंगे। आप आकर्षक दीखने के लिए विशेष प्रयत्न करेंगे और इसके लिए व्यूटीपार्लर में भी जाएँगे। आज पूरे दिन आप मानवीय सौंदर्य को ही महत्त्व देंगे। उसके कारण अन्य बातें आपके लिए गौंड बन जाएँगी

वृश्चिक राशि आज का राशिफल (Scorpio Horoscope Today)

आज आपकी मानसिकता पर आपका स्वास्थ्य आधारित रहेगा । इसलिए दिमाग शांत रखकर खूब अच्छी तरह दिन व्यतीत करें, ऐसा गणेशजी चाहते हैं । विदेश से लाभ होगा । नौकरी- व्यवसाय हेतु यात्रा होगी । आप भिन्न-भिन्न प्रकार के नए कार्य हाथ में लेंगे और सफलता भी प्राप्त करेंगे । 

धनु राशि आज का राशिफल (Sagittarius Horoscope Today)

आज मनोरंजन, मनोरंजन और मात्र मनोजंरन करने का दिन है । आपके मित्रों के साथ लॉंग ड्राइव पर जाना पसंद आएगा । विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के साथ मुलाकात होगी और उनके साथ अधिक समय व्यतीत होगा । संक्षेप में कहें तो दैनिक कार्यों से छुटकारा पाकर आनंद प्राप्त करने का समय है ।

मकर राशि आज का राशिफल (Capricorn Horoscope Today)

आप निकटस्थ लोगों के साथ संपर्क बनाने का प्रयत्न करेंगे । अलग- अलग लोगों के साथ के संबंध आपके लिए कष्टदायक साबित होंगे । 

कुंभ राशि आज का राशिफल (Aquarius Horoscope Today)

आज आपको विपरीत लिंगीय व्यक्ति के साथ नए संबंध स्थापित करने का बहुत अच्छा अवसर मिलेगा । यदि आप पदोन्नति या वेतन वृद्धि के संबंध में बॉस के साथ बात करने का विचार करते हों तो गणेशजी आगे बढ़ने की सलाह देते हैं, क्योंकि आज आपको प्रगति और लाभ होने का योग है । नौकरी में भी नए अवसर मिल सकते हैं ।

मीन राशि आज का राशिफल (Pisces Horoscope Today)

आज आप अपने सभी प्रतिस्पर्धियों को परास्त कर सकेंगे, परंतु उन्हें पाठ पढ़ाते समय आपको सहन न करना पड़े इसका ध्यान रखने के लिए गणेशजी कहते हैं । ऑफिस में सामान्य दिन रहेगा । सुबह हाथ में लिए गये महत्त्वपूर्ण कार्य पूरे कर सकेंगे । आप अधिक रोमान्टिक भावना प्रधान बनेंगे । आज का दिन आनंददायक एवं उत्साहपूर्ण रहेगा ।