16 February, 2025 : इन राशि जातको के लिए आज सोना उगलेगी किस्मत, इन 5 राशियों में करियर, धन और संतान से मिलेगी संपन्नता, आप अपने आशुतोष से जाने कैसा रहेगा आपका शुक्रवार का दिन ? पढ़ें आज का राशिफल
मेष राशि आज का राशिफल (Aries Horoscope Today)
आज आप अपने स्वजनों के साथ दिन व्यतीत करेंगे । आप उन्हें घर पर भोजन के लिए आमंत्रित करेंगे और उन्हें स्वयं बनाए हुए स्वादिष्ट भोजन परोसेंगे । इस कार्य में आपका बहुत अधिक समय व्यतीत होगा फिर भी आप दिन के समय बहुत आनंद में रहेंगे ।
वृषभ राशि आज का राशिफल (Taurus Horoscope Today)
आज किसी भी प्रवृत्ति का आयोजन आप अत्यधिक सावधानीपूर्वक करेंगे । आप व्यावहारिक होने के कारण किसी भी विषय के संबंध में निर्णय अच्छी तरह विचारकर लेंगे। परिणामस्वरूप आप अपना कार्य निपुणतापूर्वक पूरा कर सकेंगे । आज विविध योजनाओं को बनाने में आपका दिन व्यतीत होगा ।
मिथुन राशि आज का राशिफल (Gemini Horoscope Today)
आज का दिन व्यस्ततापूर्वक रहेगा । आप आज घर या ऑफिस में बाकी रहे कार्य पूरा करके देने के मूड में होंगे । ऑफिस के कार्य के पीछे अपना निजी जीवन भूल जाएँगे और इसके कारण दांपत्यजीवन तथा कौटुंबिक जीवन पर उसका प्रभाव पड़ेगा । पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव न हो, इसका ध्यान रखने के लिए गणेशजी कहते हैं ।
कर्क राशि आज का राशिफल (Cancer Horoscope Today)
आज आप शारीरिक थकान और कमजोरी का अनुभव करेंगे जबकि नौकरी या व्यवसाय की जगह दिन आरामदायक और कम टेन्शनवाला रहेगा । आपको सौपे गए कार्य के नए उत्तरदायित्वों को पूरा करने में विशेष ध्यान रखने की गणेशजी सलाह देते हैं । यात्रा के पीछे खर्च होगा ।
सिंह राशि आज का राशिफल ( Leo Horoscope Today)
आज के दिन कठोर परिश्रम करने के बाद भी आपको निर्धारित परिणाम नहीं मिलेगा । गणेशजी आपको आज अपनी भूलों के प्रति सचेत होकर जागे वहाँ से सुबह समझकर नये शिरे से आगे बढ़ने के लिए कहते हैं । आवश्यक लगे तो लोगों के साथ व्यवहार में अधिक व्यावहारिक बनने की गणेशजी सलाह देते हैं । आय में वृद्धि होगी ।
कन्या राशि आज का राशिफल ( Virgo Horoscope Today)
आज का दिन आपके लिए सभी तरह से अनुकूल होगा । ऑफिस में नए प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू कर सकेंगे । प्रसारण माध्यम, सेल्स मार्केटिंग के साथ संलग्न व्यक्तियों को मान-प्रतिष्ठा मिलेंगे । फिर भी गणेशजी आपको अपनी बात की रट न लगाए रखकर अन्य लोगों की बात भी सुनने की सलाह देते हैं ।
तुला राशि आज का राशिफल (Libra Horoscope Today)
आज के दिन पैसे का समझदारीपूर्वक उपयोग करने का आपका स्वभाव सराहनीय है । भविष्य की बचत के लिए यह श्रेष्ठ मार्ग है । आपके इस स्वभाव के कारण आप व्यर्थ खरीदारी या खर्च नहीं करेंगे । ऐसी संभावना है कि आप निकट भविष्य में नए घर या वाहन खरीदने के लिए ऐसा करते हों । गणेशजी की शुभकामनाएँ आपके साथ हैं ।
वृश्चिक राशि आज का राशिफल (Scorpio Horoscope Today)
आज गलत निर्णय लिये जाने की संभावना होने से गणेशजी आपको कोई नये साहस न करने की सलाह देते हैं । किसी पर वर्चस्व रखने की आपकी वृत्ति आपकी प्रतिष्ठा को हानि पहुँचाएगी, ऐसी संभावना है । आप अपने उत्तरदायित्वों का बोझ दूसरे पर न लादें, इसकी सावधानी रखनी पड़ेगी ।
धनु राशि आज का राशिफल (Sagittarius Horoscope Today)
आज आप अपने अन्य कार्यों परिवार और घरेलू विषयों की तरफ ध्यान देंगे । आप अपने परिवारजनों के साथ बैठकर निजी समस्याओं के बारे में विचार- विमर्श करेंगे । सामाजिक प्रसंगों में उपस्थित होंगे । निकटस्थ स्नेहीजनों के साथ मुलाकात होगी ।
मकर राशि आज का राशिफल (Capricorn Horoscope Today)
अपने दैनिक दैनिक जीवन में अपनी योजनाओं को अमल में लाने से पहले दो बार विचार करने की गणेशजी सलाह देते हैं । लंबे समय बाद यह आदत आपको सहायक साबित होगी और आपके जीवन के लगभग प्रत्येक क्षेत्र में लाभदायक साबित होगी ।
कुंभ राशि आज का राशिफल (Aquarius Horoscope Today)
आज के दिन संशोधन कार्य और सृजनात्मक विचार आपके मन में उदित होंगे । पीएचडी या उसके जैसी ही कोई डिग्री के लिए संशोधन करनेवालों के लिए अनुकूल दिन है । आज किसी भी व्यक्ति के साथ अनावश्यक तार्किक दलीलों में न पड़ने की सलाह है । क्योंकि उससे आपके मार्ग भूल जाने की संभावना है ।
मीन राशि आज का राशिफल (Pisces Horoscope Today)
आज आपके जीवन साथी का संदिग्ध- व्यवहार आपको बेचैन बनाएँगे । इस संबंध में शंकाकुशंका करने के बदले तत्काल स्पष्टता कर लेना अधिक अच्छा गणेशजी मानते हैं । व्यापार की भागीदारी में भी संभालना पड़ेगा । नौकरीवालों के कार्य ऑफिस में अच्छे रहेंगे । जबकि आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक होगा । शाम तक परिस्थिति हलकी बनेगी ।