4 February, 2025 का राशिफल: इन राशियों के जातकों के लिए शुभ होगा दिन, आपको मिलेगी हर काम में सफलता, सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा मंगलवार का दिन? पढ़ें आज का राशिफल

4 February, 2025 का राशिफल: इन राशियों के जातकों के लिए शुभ होगा दिन, आपको मिलेगी हर काम में सफलता, सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा मंगलवार का दिन? पढ़ें आज का राशिफल
Shubham Pandey JHBNEWS टीम,सूरत 2025-02-04 07:26:58

मेष राशि आज का राशिफल (Aries Horoscope Today)

मेष राशि के जातकों के लिए आज नौकरी या व्यवसाय में आपके कार्य की प्रशंसा और कदर की आशा आप रख सकते हैं परंतु गणेशजी की सलाह है कि आपकी आशा के अनुसार न हो तो निराश होने की जरूरत नहीं है । नौकरी में लाभ पाने के लिए आपको अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है । यदि गणेशजी की यह सलाह मानेंगे तो आपको कभी पछताना नहीं पड़ेगा ।

वृषभ राशि आज का राशिफल (Taurus Horoscope Today)

आज के दिन आपको अपने उग्र मिजाज और वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है । नये कार्य या नये आयोजन हाथ में लेने के लिए आज का दिन आपके लिए अनुकूल नहीं है। क्रोधावेश में वाणी पर संयम न रहने से अन्य लोगों की भावनाओं को चोट पहुँचेगी तथा उसका प्रभाव आपके संबंधों पर पड़ेगा । मन शांत रखने के लिए प्रार्थना, योग, ध्यान जैसे विषय सहायक होंगे । अर्थात् आज का दिन सावधानीपूर्वक व्यतीत करने जैसा है ।

मिथुन राशि आज का राशिफल (Gemini Horoscope Today) 

आज के दिन आप आपको समाज, मित्रता और सहयोग की आवश्यकता होने का निर्देश करते हैं । आप किसी जरूरतमंद की आर्थिक सहायता करेंगे और दान-धर्म भी करेंगे । सांस्कृतिक कार्यक्रम आपको मानसिक राहतों का अनुभव कराएँगे और उससे आप मानसिक हल्कापन महसूस करेंगे ।

कर्क राशि आज का राशिफल (Cancer Horoscope Today) 

आज के दिन आपको अत्यधिक भावनाशील और उतावला न होने की सलाह देते हैं । खराब संयोगों को टालने या उनकी तरफ आँख मिचौनी खेलने की कोशिश करने के बदले बुद्धिपूर्वक कार्य करने का प्रयास करने के लिए गणेशजी कहते हैं । आज आप व्यावसायिक जीवन की अपेक्षा कौटुंबिक जीवन और निजी जीवन को प्राथमिकता देंगे ।

सिंह राशि आज का राशिफल ( Leo Horoscope Today)

आज के दिन सिंह राशि जातकों के लिए आज आपकी भावनात्मकता और भावुकता की अभिव्यक्ति बहुत ही महत्त्वपूर्ण रहेगी । कभी-कभी इसमें आपका अहम बाधक बनता है ,जिसे दूर करना आवश्यक है। प्रिय व्यक्ति के साथ बात करते समय इस बात को ध्यान रखना बहुत अच्छा रहेगा । आज रोमांस पूर्ण स्वरूप में खिलेगा । 

कन्या राशि आज का राशिफल ( Virgo Horoscope Today)  

कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यवहारिक दृष्टिकोण के कारण आप हरेक कार्य को गंभीरता से देखेंगे और निष्ठापूर्वक परिश्रम से कार्य करेंगे । गणेशजी आज आपको स्वास्थ्य का भोग देकर अधिक परिश्रम न करने की सलाह देते हुए बताते हैं कि कठोर परिश्रम करना आवश्यक है,फिर भी पहला सुख निरोगी काया भी भूलने जैसा नहीं है।

तुला राशि आज का राशिफल (Libra Horoscope Today)

आज के दिन तुला राशि जातकों के लिए आपकी संतानें ऐसी सिद्धियाँ प्राप्त करेंगी, जिससे उनके प्रति आप गौरव अनुभव कर सकेंगे । बुजुर्गों द्वारा उपार्जित संपत्ति अथवा वेतन वृद्धि के रूप में आपको धन लाभ होने की संभावना गणेशजी देख रहे हैं । जमीन की खरीदारी या वीमा की पॉलिसी जैसे निश्चित क्षेत्रों में पूँजी निवेश करके आप अपने पैसे को दुगुना कर सकेंगे । 

वृश्चिक राशि आज का राशिफल (Scorpio Horoscope Today)

वृश्चिक राशि जातकों के लिए आज का दिन रचनात्मक प्रवृत्तियों में व्यतीत करना चाहिए। आपको वाणी और क्रोध पर अंकुश रखना आवश्यक है। अन्यथा किसी के साथ झगड़े होने की संभावना है। आज आप नकारात्मक विचारों से घिर जाएँगे ,ऐसी संभावना है। परंतु शाम तक आप खराब परिस्थिति से बाहर आ जाएँगे।

धनु राशि आज का राशिफल (Sagittarius Horoscope Today)

धनु राशि जातकों के लिए आज की गई छोटी दूरी की यात्राएँ लाभप्रद साबित होंगी। विदेश के साथ नये संपर्क बढ़ाने का दिन है । आप किसी धार्मिक समारोह में उपस्थित होंगे। लंबी दूरी की यात्रा का आयोजन करने के लिए अनुकूल दिन है । आज आप हरेक काम समय पर पूरा कर सकेंगे इसलिए गणेशजी आपको अधूरे कार्य पूरा करने के लिए कहते हैं ।

मकर राशि आज का राशिफल (Capricorn Horoscope Today)

आज के दिन मकर राशि जातकों के लिए आज आप कोई नया काम या साहस शुरू करने का विचार करेंगे और गणेशजी आपको उसमें मदद करेंगे । जबकि आपको वर्तमान बिजनेस या व्यवसाय को भूलना नहीं चाहिए । मेहनत और निष्ठा से आप अच्छा लाभ प्राप्त कर सकेंगे । इस बात को ध्यान में रखेंगे तो आप दुनिया में सर्वोच्च शिखर पर बिराजमान होंगे ।

कुंभ राशि आज का राशिफल (Aquarius Horoscope Today)

कुम्भ राशि जातकों के लिए आप अपने मित्र या सहकर्मियों की प्रगति से बहुत खुश होंगे । आपका साहसपूर्ण जोश बढ़ेगा और आप अधिक अच्छे भविष्य के लिए कुछ ठोस कदम लेने का निश्चय करेंगे । जीवन में तेजी से प्रगति करने की इच्छा होने पर भी आप इच्छित गति से आगे नहीं बढ़ सकेंगे । गणेशजी आपको धीमी गति से आगे बढ़ने और आवेग पर काबू रखने के लिए कहते हैं ।

मीन राशि आज का राशिफल (Pisces Horoscope Today)

मीन राशि जातकों के लिए आज जोखिम आपको बचाएगा भी और मारेगा भी । गणेशजी यह चेतावनीभरा सूर इसलिए कहते हैं कि आप गणनापूर्वक जोखिम उठा सकेंगे, परंतु ग्रह शत प्रतिशत आपके लिए अनुकूल न होने से अंधा साहस कठिनाई में डाल देगा । सफलता प्राप्त करने की मात्र 30 प्रतिशत संभावना है । अतः थोड़ा कठिन दिन है । दिन का अंत अच्छा होगा ।