Axiom Mission 4: कौन हैं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ? बनेंगे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में जाने वाले पहले भारतीय

इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर शुभांशु शुक्ला जल्द ही इतिहास रचने वाले हैं. वह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में जाने वाले पहले भारतीय बनेंगे. वह एक प्राइवेट मिशन के तहत अंतरिक्ष में जाएंगे. इस साल अप्रैल से जून के बीच उनकी यह यात्रा शुरू होगी जो पूरे 14 दिनों की रहेगी.
पिछले साल ही शुभांशु शुक्ला को भारत के महत्वाकांक्षी स्पेस मिशन 'गगनयान' के लिए भी चुना गया था. अब भारत के इस मिशन से पहले शुभांश एक्सिओम मिशन-4 (Ax-4) के लिए चुने गए हैं. नासा ने गुरुवार को उनके नाम का एलान किया. इस दौरान नासा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मिशन पर जाने वाले चारों अंतरिक्षयात्री भी बैठे हुए थे.
इस मिशन में शुभांशु बतौर पायलट चुने गए हैं. वह नासा के 'स्पेस एक्स ड्रैगन' को अंतरिक्ष में ले जाएंगे. फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से यह स्पेसक्राफ्ट रवाना होगा. इस मिशन में चार लोग होंगे. यह मिशन नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन के नेतृत्व में अपना काम करेगा. वह एक्सिओम स्पेस की मानव अंतरिक्ष उड़ान की निदेशक हैं. पोलैंड से स्लावोज उज़्नान्स्की-विज़्निएव्स्की और हंगरी से टिबोर कापू भी इस मिशन में बतौर मिशन स्पेशिलस्ट के तौर पर जाएंगे.
कई साइंटिफिक मिशनों का प्रदर्शन करेंगे- शुभांशु शुक्ला
शुक्ला ने कहा, ‘जब हम दो सप्ताह तक स्टेशन पर रहेंगे, तो हम कई साइंटिफिक मिशनों का प्रदर्शन करेंगे और कई आउटरीच कार्यक्रम आयोजित करेंगे। मुझे पता है कि अभी एक पूरी टीम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि स्टेशन पर बिताया गया हर मिनट गतिविधियों के लिए निर्धारित हो ताकि हम वहां अपना समय बेहतर तरीके से बिता सकें। मैं अपने मिशन के जरिये अपने देश की एक पूरी पीढ़ी की जिज्ञासा को जगाने और ऐसे इनोवेशन को आगे बढ़ाने की भी उम्मीद करता हूं जो भविष्य में ऐसे कई मिशनों को संभव बना सके।’
कौन हैं शुभांशु शुक्ला?
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का जन्म 10 अक्टूबर 1985 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था। उन्होंने साल 2006 में इंडियन एयर फोर्स के फाइटर विंग में कमीशन हासिल किया। वे एक अनुभवी एक्सपीरियंसड पायलट हैं। इतना ही नहीं उनके पास 2,000 से ज्यादा उड़ान घंटों का अनुभव है। वे अलग-अलग तरह के लड़ाकू और परिवहन विमानों जैसे Su-30 MKI, MiG-21, MiG-29, Jaguar, Hawk, Dornier और An-32 पर उड़ान भर चुके हैं। उनको साल 2024 में ग्रुप कैप्टन के पद पर पदोन्नत किया गया।